मसूरी में छात्र की मौत पर बैठाई जांच

देहरादून(आरएनएस)।  मसूरी स्थित वाइनबर्ग एलेन में छात्र की मृत्यु की उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जांच बैठा दी है। आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने डीएम, एसएसपी, सीएमओ और मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष, डॉ. गीता खन्ना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एक मेडिकल टीम का गठन किया जाए। यह टीम बच्चे के डूबने और उसके तत्पश्चात दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) एवं अन्य सुविधाओं की जांच करेगी। साथ ही स्कूल के अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, सुरक्षा कर्मियों, लाइफ गार्ड्स की तैनाती एवं उनमें प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड), लाइफ सपोर्ट और सीपीआर देने की क्षमता का भी मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को सरकार के आदेश के बावजूद स्कूल बंद नहीं किया गया था, इस मामले की भी रिपोर्ट ली जा रही है। पिछले साल हल्द्वानी के एक विद्यालय के छात्र की बरेली के पार्क में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग एवं पर्यटन विभाग को सूचित किया था कि सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स स्थलों एवं विद्यालयों में कम से कम 30 प्रतिशत स्टाफ को सीपीआर प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य किया जाए। ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में वे केवल बच्चे को लेकर भागने के बजाय त्वरित उपचार प्रदान कर सकें। इसकी भी जांच की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!