मसूरी में कार खाई में गिरी, दो को बचाया

देहरादून(आरएनएस)। मसूरी में एक कार खाई में गिरने से दो युवक घायल हो गए। घायलों में एक को सोमवार को सिविल अस्पताल मसूरी से छुट्टी दे दी गई। कोतवाली मसूरी के पुलिस निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि रविवार शाम को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कार के दुघर्टनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। बताया कि गज्जी बैंड के आगे कार करीब 10 मीटर खाई में जा गिरी। हादसा हाथीपांव वाली रोड पर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने आपदा बचाव उपकरणाों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। दोनों को मसूरी सिविल अस्पताल ले जाया गया। दोनों युवक रजत निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार और विकास ठाकुर निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार के रहने वाले हैं।


error: Share this page as it is...!!!!