गंगा में दिखेंगी रंग बिरंगी राफ्टें

ऋषिकेश(आरएनएस)। कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में सोमवार यानी आज से राफ्टिंग का शुभारंभ होगा, जिसके लिए राफ्टिंग कंपनियों ने तैयारियां कर ली हैं। उन्हें इस सत्र में पर्यटकों के उमड़ने के साथ ही अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। गंगा राफ्टिंग प्रबंधन समिति के तकनीकी दल की इजाजत के बाद सोमवार से राफ्टिंग को हरी झंडी मिली है। इस दफा करीब 22 दिन बाद राफ्टिंग शुरू होने जा रही है, जिसका मुख्य कारण अभीतक गंगा का जलस्तर राफ्ट के अनुकूल नहीं होना रहा। समिति के दल से मंजूरी मिलने के बाद टूरिज्म जोन में संचालित 263 कंपनियों ने सभी तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया। कंपनियों ने पंजीकृत 576 राफ्ट के भी पंचर और हवा चेक उन्हें गंगा में उतारने के लिए तैयार किया। फिलहाल ऋषिकेश से 9 किलोमीटर की दूरी ब्रह्मपुरी से ही राफ्टिंग होगी। राफ्टिंग कारोबारी वैभव थपलियाल, पंकज अग्रवाल, अनुराग पयाल, अनुभव, जीतपाल सिंह, सुभाष चौहान ने बताया कि पिछला सत्र काफी अच्छा रहा और यह दूसरा सत्र भी आर्थिक रूप से बेहतर ही रहने की उम्मीद है। गाइडों को राफ्टिंग के दौरान आवश्यक सावधानियां और सुरक्षा मानकों को पूरा ख्याल रहने की नसीहत दी गई है। वहीं, समिति सचिव जसपाल चौहान ने बताया कि पंजीकृत 850 गाइडों के सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कंपनियों को पर्यटकों की सुरक्षा संबंधित सभी दिशा-निर्देशों को सख्त से पालने की हिदायत दी गई है।


Exit mobile version