
नई टिहरी(आरएनएस)। थाना मुनि की रेती पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी कर ले जा रहे लगभग 3.16 लाख लागत की 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात भी कही है। पुलिस की मीडीया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में सीएम धामी के उत्तराखंड को नशामुक्त करने के प्रयासों को लेकर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिसके तहत थाना मुनिकीरेती पुलिस ने पुलिस चैकिंग के दौरान बीती रात्रि को अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चैकिंग अभियान के दौरान बीती रात्रि को शिवपुरी में चौकी प्रभारी शिवपुरी उपनिरीक्षक विनोद कुमार एवं सीआईयू ढालवाला की संयुक्त टीम ने हैंवल नदी पुल के पास एक सफेद रंग के छोटा हाथी वाहन को बिना चालक के खड़ा पाया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन से कुल 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन स्वामी का नाम गायत्री विहार हरिद्वार निवासी इजहार अली पुत्र मुस्ताक अली है। मामले में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फरार वाहन स्वामी को पकड़ने की कार्यवाही तेज कर दी गई है। शराब पकड़ने वालों में पुलिस टीम के एसआई विनोद कुमार, एसआई ओमकांम भूषण, अजय राज, विकास सैनी, सुभाष, आशीष आदि शामिल रहे।



