मुनाफे का लालच देकर 1.41 लाख की साइबर ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)। फेसबुक प्रोफाइल में हेड डायरेक्टर बनकर 25 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 1.41 लाख की ठगी कर ली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बलवंत सिंह पुत्र लखमीर सिंह निवासी ग्राम पिपलिया, शक्तिफार्म ने साइबर क्राइम प्रभारी कुमाऊं परिक्षेत्र रको दी तहरीर में बताया था कि 15 अप्रैल 2023 को उसने एक मैसेज देखा। इसमें एक व्यक्ति ने अपने आपको अराजोल कंपनी का हेड डायरेक्टर बताते हुए इंवेस्टमेंट करने को कहा। इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया गया। फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से एक क्यूआर कोड शेयर किया गया। बलवंत के अनुसार, वह झांसे में आ गया। उसने तीन अगस्त 2024 को 10 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद 12 अगस्त को झांसे में लेकर 73,400 रुपये जमा कराए। उसने कुल 141,300 रुपये जमा कर दिए। बाद में धोखाधड़ी का पता चला। साइबर क्राइम टीम की प्रारंभिक जांच के बाद मंगलवार को सितारगंज कोतवाली में आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।