मुंबई साइबर क्राइम से बताकर सात लाख की धोखाधड़ी की

हरिद्वार(आरएनएस)। मुंबई साइबर क्राइम से खुद को अफसर बताकर साइबर ठगों ने सिडकुल क्षेत्र के एक व्यक्ति से सात लाख की धोखाधड़ी कर दी। उन्हें भय दिखाया कि आधार कार्ड का प्रयोग मनी लांड्रिंग में किया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के मुताबिक, अंतरिक्ष एनआरआई सिटी निवासी सुरेश कुमार ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि बीते 12 अगस्त को उनके नंबर पर कॉल की और उधर से बात कर रहे व्यक्ति ने बताया कि वह साइबर क्राइम सेल मुंबई से बोल रहा है। उनके आधाार कार्ड का इस्तेमाल मनी लांड्रिंग में किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!