नुक्कड़ नाटक से कलाकारों ने मतदान के प्रति किया जागरूक

अल्मोड़ा(आरएनएस)। केंद्रीय संचार ब्यूरो के सौजन्य से दर्पण समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर के छात्रों के बीच कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उनको आने वाले 19 अप्रैल के मतदान में अपने अपने मतों के समुचित उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र के इस महाकुंभ में निर्वाचन आयोग के नियमों, उनके द्वारा दी जा रही बुजुर्गों और दिव्यांगो को सुविधाओं और अपने विवेक से मत देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जनगीत, नुक्कड़ नाटक, रोचक प्रश्नोत्तरी भी थी। जिसके बाद विजेता छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी दिया गया। दर्पण की टीम में विभु कृष्णा, धीरेंद्र सिंह रावत, विप्लव कृष्णा, कोमल बिष्ट, संजय साह, अमित, मीनाक्षी, कविता, योगेश, सुहाना आदि ने प्रस्तुति दी। वहीं केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल से श्रद्धा गुरुरानी और भास्कर जोशी ने रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी के साथ दर्शकों को जागरूक करने के साथ ही पुरस्कार भी दिए।