मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अल्मोड़ा जनपद के दो दिवसीय दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह: रवि रौतेला

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अल्मोड़ा जनपद के 27 एवं 28 फरवरी के दौरे को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि मुख्यमंत्री का जनता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्री रौतेला ने बताया कि मुख्यमंत्री दिनांक 27 फरवरी को अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे देहरादून से हैलिकॉप्टर द्वारा नैनीताल पहुंचेंगे तथा नैनीताल से कार द्वारा रानीखेत के लिए प्रस्थान करेंगे। 3:30 बजे खैरना पहुंचने पर स्थानीय जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा उपराड़ी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा मुख्यमंत्री के जोरदार स्वागत का कार्यक्रम है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री रावत रानीखेत वन विभाग गृह पहुंचेंगे और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे और विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार 28 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रातः हैड़ाखान मंदिर में दर्शन करेंगे इसके पश्चात से द्वाराहाट के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। द्वाराहाट के रास्ते पर भी कई जगह पर क्षेत्रीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा बी०टी०के०आई०टी० के हेलीपैड जाएंगे और उसके पश्चात हेलीकॉप्टर से गैरसैण विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री रौतेला ने बताया कि मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह है और जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुस्तैद है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version