मुख्य छात्रावास के आदेश पर एबीवीपी ने जताया आक्रोश

almora property
almora property

श्रीनगर गढ़वाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने मुख्य छात्रावास अधीक्षक द्वारा व्हाटसएप ग्रुप में भेजे के गए आदेश पर गहरा आक्रोश जताया। इस संदर्भ में प्रति कुलपति से मिलकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की। प्रति कुलपति को ज्ञापन देते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक अमन बल्लभ पंत ने कहा कि 29 नवंबर को मुख्य छात्रावास अधीक्षक की ओर से छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को आंदोलन में भाग न लेने के संदर्भ में व्हाटसएप ग्रुपों में मैसेज भेजकर आदेश दिए हैं। कहा ऐसी गतिविधि में संलिप्त होने पर छात्रों को छात्रावास से निष्कासित करने की धमकी भी दी गई। कहा एबीवीपी कार्यकर्ता इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे विवि का माहौल खराब हुआ है। उन्होंने जल्द से जल्द मुख्य छात्रावास अधीक्षक व अन्य छात्रावास अधीक्षकों पर भी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अनुष्का पंवार, दीपक चौधरी, महिपाल बिष्ट, दीपांशु, सूरज नेगी, अमन नेगी, पीयूष नौटियाल आदि शामिल रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is