मुकदमेबाजी से तंग पति ने पत्नी को बोला तीन तलाक

रुड़की(आरएनएस)।  मुकदमेबाजी से तंग पति ने पत्नी को परिवार के लोगों के सामने तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को महमूदपुर थाना कलियर निवासी महिला ने बताया कि पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा रखा है। जिसकी सुनवाई सिविल कोर्ट रामनगर में चल रही है। आरोप है कि आठ अप्रैल को दंपति तारीख पर आए थे। जहां पति ने मुकदमेबाजी से तंग आकर परिवार के लोगों के सामने तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर पति ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने सुहैल पुत्र खुशनूद निवासी मोहल्ला किला कोतवाली मंगलौर के खिलाफ तीन तलाक, समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।