मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार

रुडकी। गांव कुमराड़ा में तालाब की जमीन को कब्जे के मामले में पुलिस व प्रशासनिक टीम पर हमले के आरोपी घटना के बाद घरों से फरार हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडा में तालाब की भूमि से कब्जा हटाने पहुंची थी। पुलिस व प्रशासनिक टीम पर गांव के एक पक्ष ने पथराव कर दिया था। जिसमें दर्जनभर पुलिसकर्मी व अन्य प्रशासनिक तथा तहसील कर्मी घायल हुए थे। इस संबंध में नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी की तहरीर पर पुलिस ने कुछ नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए आरोपी अपने घरों से फरार हो गए हैं उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं। मौके पर उप निरीक्षक नंद किशोर बचकोटि के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है। गांव में पूरी तरह से शांति है। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि गांव में पूरी तरह से शांति है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल अभी वहां पर तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि नामजद आरोपियों के साथ-साथ मुकदमे में शामिल अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं।