
काठमांडू । विश्व की सर्वोच्च चोटी माऊंट एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर जारी विवाद थमता नजर आ रहा है। चीन और नेपाल ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है कि माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई अब 8848.86 मीटर है। एवरेस्ट की नई ऊंचाई का ऐलान नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवली और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने संयुक्त रूप से किया। इससे पहले पहले वर्ष 2005 में माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,844.43 मीटर थी। ऐसे में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई और बढ़ गई है। माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापने की कोशिश पिछले साल शुरू की गई थी। इस बेहद जटिल कार्य को अंजाम देने के पिछले साल एक अभियान दल चोटी पर भेजा था। उधर, इस साल तिब्बत की ओर से एवरेस्ट की ऊंचाई मापने के लिए भी एक अभियान दल भेजा। एवरेस्ट की ऊंचाई के विवाद को खत्म करने के लिए चीन ने पिछले दिनों 30 सदस्यीय सर्वेक्षण दल को रवाना किया था। यह चीनी दल माउंट चोमोलुंगमा बेस कैंप से एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए रवाना हुआ था। एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचकर इस दल ने ग्लोबल सैटलाइट सिस्टम की मदद से विश्व की इस सबसे ऊंची चोटी की माप की थी। एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले इस दल में पेशेवर पर्वतारोही और चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय सर्वेक्षक शामिल थे।