26/03/2025
मोबाइल झपटने में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। डॉक्टर से मोबाइल फोन झपटने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक किशोर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। किशोर न्याय बोर्ड में नाबालिग को पेश किया है। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि दो दिन पहले डा. मनीष बर्त्वाल निवासी वार्ड नंबर तीन कोटेश्वर मोहल्ला रुद्रप्रयाग ने तहरीर देकर बताया था कि 20 मार्च वह किसी काम से जा रहे थे। तभी स्कूटी सवार तीन युवक उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।