मिक्सर मशीन और इंजन की चोरी में दो गिरफ्तार

ऋषिकेश। छिद्दरवाला में मिक्सर मशीन और इंजन की चोरी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से चोरी की मशीन बरामद हुई है। छानबीन में पुलिस को एक आरोपी का आपराधिक इतिहास मिला है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पीड़ित त्रिलोक सिंह पुत्र जगदीश सिंह की मिक्सर मशीन इंजन के साथ हाईवे किनारे के होटल के बाहर खड़ी थी, इसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान के प्रयास तेज किए गए। रविवार को अंकित पुत्र इंद्र पाल निवासी ग्राम राजपुरा, छुटमलपुर, सहारनपुर, यूपी और मोमीन पुत्र जिंदा हसन निवासी मंगलौर, हरिद्वार को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार में लक्सर-रुड़की अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी की मशीन और इंजन को मेरठ बेचने के लिए ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अंकित पर विभिन्न थानों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के तस्करी में प्रयुक्त लोडर वाहन को भी सीज किया गया है। पेशी के बाद आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

शेयर करें..