मिट्टी उठाने का विरोध करने पर ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने का प्रयास

हरिद्वार(आरएनएस)।  खेत से मिट्टी चोरी करने का विरोध करने पर खेत स्वामी की पिटाई की गई। आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत स्वामी को कुचलने की कोशिश भी की गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गणपति विहार सलेमपुर में नितिन कुमार पुत्र ऋषिपाल अपने परिवार के साथ रहता है। उसका पास में ही खेत है। आरोप है कि शनिवार को उसे जानकारी मिली की उसके खेत से मिटटी उठाई जा रही है। जिसके बाद वह अपने परिचित प्रवीन पाल, अनिल बंसल के साथ मौके पर जा पहुंचा। आरोप है कि विरोध करने पर सलमान राव ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट और उस पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया गया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि खेत स्वामी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!