माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून :
डोईवाला के जॉलीग्रांट में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डोईवाला के जॉलीग्रांट में माइक्रोबायोलॉजी पीजी सेकंड ईयर की छात्रा प्रीति पंत के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रीती पंत पत्नी अनमोल मैहर उम्र करीब 26 वर्ष सेक्टर 10 द्वारिका नई दिल्ली की रहने वाली है जो वर्तमान में जॉलीग्रांट के स्थानीय निजी विश्वविद्यालय के फैमिली एफ टाइप आवास में ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी।
महिला की शादी 11 फरवरी 2020 को अनमोल मैहर पुत्र अनिल कुमार मैहर निवासी खुसरो बाग रोड लूकरगंज थाना लूकरगंज प्रयागराज से हुई थी जो सेफई माइक्रोबायोलॉजी से पीजी का कोर्स कर रहे हैं। यह महिला शनिवार को 2 दिन के लिए अपने मायके दिल्ली में गई थी और कल 30 अगस्त को दिल्ली से फ्लाइट से देहरादून आई थी। इसके बाद जब मंगलवार सुबह अनमोल ने प्रीति के फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने प्रीति के अन्य साथियों को फोन कर प्रीति से बात कराने को कहा। जिसके बाद उसके साथी प्रीति के कमरे में पहुंचे लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी।
ऐसे में अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर प्रीति कमरे के पंखे से लटकी मिली। यह देख वह चौक गये। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार 11 फरवरी 2020 को प्रीति की शादी अनमोल से हुई थी। उसका छह महीने का एक बच्चा भी है। जबकि उसका पति अनमोल सैफई पैरामेडिकल कालेज यूपी में माइक्रोबायोलाजी से पीजी कर रहा है। कमरे मेें सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में प्रीति ने लिखा कि मुझे माफ कर देना मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही हूं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।