मेट्रोपोलिस में भाजपा नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमला

रुद्रपुर(आरएनएस)।  रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस में रविवार रात भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय के बेटे पर घर के बाहर कार से आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान उस पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेत्री के बेटे ने मेट्रोपोलिस सोसाइटी में लगातार लाइट जाने का विरोध किया था। आरोप है कि इसके चलते मेट्रोपोलिस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्लूए) के उपाध्यक्ष ने उन पर रंजिशन हमला कराया है। तहरीर पर पुलिस ने उपाध्यक्ष समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेट्रोपोलिस कॉलोनी निवासी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय के पति मनमोहन राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 जुलाई को उनकी कॉलोनी में कई घंटे से लाइट नहीं थी। जबकि कॉलोनी के कुछ लोगों के घर में सोसाइटी के जनरेटर से लाइट दी गई थी और उनके घर में एसी चल रहे थे। इस पर उनके बेटे पीयूष ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर इसका विरोध किया था। आरोप है कि इस पर एमआरडब्लूए के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ने कॉलोनिवासियों के सामने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते रविवार को उनका बेटा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नैनीताल में था। आरोप है कि इस दौरान कॉलोनी के मैनेजर विकास गुप्ता ने उनके बेटे को कॉल कर उसकी लोकेशन पूछी। जबकि पूर्व में कभी भी मैनेजर ने बेटे को कॉल नहीं किया था। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे उनका बेटा वापस अपने घर मेट्रोपोलिस पहुंचा। इस दौरान उनके घर के सामने पांच लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियार के साथ घात लगाकर एक कार में बैठे थे। आरोप है कि उनके बेटे के आने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। इससे उनका बेटा लहूलुहान हो गया। उसकी पत्नी नवनीत ने शोर मचाया तो आरोपी उसे धक्का मारकर फरार हो गए। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि पुलिस ने तहरीर पर कॉलोनी के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला, अक्षय फुटेला, कपिल हुडिया, विकास गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।