मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत 24 सड़कें मंजूर

देहरादून(आरएनएस)  ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत प्रदेश में 24 सड़क को मंजूरी प्रदान की है। इससे पूर्व इस वित्तीय वर्ष में योजना में 37 सड़कें स्वीकृत की जा चुकी हैं, इस तरह अब तक 61 सड़कों को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। विगत वर्ष इस योजना में सिर्फ 49 सड़कें ही स्वीकृत की गयी थीं। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि योजना के तहत लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की परिधि से बाहर के गांवों तक एक किमी लंबी सड़क बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों को हर मौसम में बेहतर यातायात की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा इस योजना से ग्रामीणों को स्थानीय उपज बाजार तक लाने की सुविधा होगी। जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अन्य रोजगार के साधन भी विकसित होंगे।

चम्पावत बिजली लाइन के लिए बजट मंजूर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम घोषणा के अंतर्गत चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजौक के कानबोर तोक, ग्राम पंचायत पोथ, ग्राम पंचायत पचनई के देवकुण्डा तोक, ग्राम पंचायत तलाड़ी के भाट पिनाना, ग्राम पंचायत मंच के मठकाण्डा तोक, ग्राम पंचायत बकोड़ा के अकेरी तोक में विद्युत लाईन के लिए एक करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है।