मेडिकल संचालक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के रहने वाले महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर मेडिकल संचालक पर अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी मेडिकल संचालक फरार बताया जा रहा है। घटना 28 नवम्बर की रात की है। पथरी थाना क्षेत्र के एक ही गांव में रहने वाले एक मेडिकल संचालक का पड़ोस में रहने वाली महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते शानिवार रात युवक महिला से मिलने उसके घर गया तो परिजनों को इसकी भनक लग गई। महिला के परिजनों ने युवक को घर मे ही बंधक बना लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामले में युवक के परिजनों ने रात में ही पैसे का कुछ लेन-देन की बात हुई और माफी मांगकर मामले को वही रफादफा कर लिया। उसके बाद युवक को बंधक मुक्त किया गया। सूत्रों ने बताया कि मामले में लेन-देन नहीं होने के कारण मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को दवाई देने के बहाने से मेडिकल संचालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोप है कि जब हमने उसे घर में बंधक बनाया तो ग्राम प्रधान के साथ कुछ लोगों ने हमें डरा धमकाने के बाद फैसले का दबाव बनाया था और युवक को बंधक मुक्त करा कर ले गए। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर आरोपी मेडिकल संचालक सलीम पुत्र शमशाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होते ही मेडिकल संचालक गांव से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version