मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर भेजने के विरोध में उतरे मेडिकल के छात्र

मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर भेजने के विरोध में उतरे मेडिकल के छात्र

हरिद्वार(आरएनएस)।  जगजीतपुर में हाल ही में तैयार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने की सूचना के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया। छात्रों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। हाथो में मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने के विरोध की तख्तियां लेकर मेडिकल के छात्रा छात्राओं ने सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि यह बात हमें एडमिशन से पहले बतानी चाहिए थी। एडमिशन के दो महीने के बाद यह फैसला पूरी तरह गलत है। मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना है हम अपनी मांग के लिए सीएम कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे।

शेयर करें..