
अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम के तहत विजय बटालियन के जवानों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में दंत रोग, ईएनटी, स्त्री रोग और रक्तदान जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। दंत रोग विभाग से डॉक्टर अनिल पांडे और डॉक्टर मनीषा पांडे ने डेंटल चेयर, एक्स-रे और आरवीजी मशीन की मदद से दांतों की बीमारियों की जांच की। ईएनटी विभाग के विशेषज्ञों ने जवानों की जांच और उपचार किया। स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग से डॉक्टर श्वेता ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की और जागरूकता संबंधी व्याख्यान दिया। शिविर में रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर आशीष जैन और उनकी टीम ने 79 जवानों का रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सी.पी. भैसोड़ा और नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल पांडे भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि समाज और सेना के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को भी मजबूत करते हैं।