एमडीडीए के नाम पर वसूली करने के दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून।  राजधानी दून में  अब एमडीडीए के नाम पर भी वसूली शुरु हो गई है। मकान बना रहे लोगो को  डरा धमकाकर वसूली  करने वाले दो युवकों को लोगो ने पकडकर पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक सहत्रधारा रोड पर एक निर्माणाधीन भवन पर कल तीन युवक पंहुचे थे। मकान निर्माण कर रहे लोगो को स्वयं युवको ने एमडीडीए में कार्यरत होने का परिचय देते हुये निर्माण को अवैध बताते हुये एक लाख रूपये की मांग कर दी। घबराये लोगो ने 20 हजार रूपये फौरन दे दिये जबकि  आज 30 हजार रूपये लेने गये दोनो युवकों को स्थानीय लोगो ने दबोचते हुये पुलिस को सौंप दिया है। पीडित लोगो ने कल जब एमडीडीए में वसूली करने आये लोगो की जानकारी की तो पता चला की ऐसा कोई व्यक्ति एमडीडीए में तैनात नही है। थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया है कि आरोपियों को चौकी लाया गया है। इनके विरूद्ध पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्रवाई की जायेगी।