एमबीपीजी कॉलेज में महिला सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की मांग उठी

हल्द्वानी।  एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला संयोजक सूरज रमोला की अगुवाई में एमबीपीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी को ज्ञापन सौंपा।  जिसमें संगठन ने कहा है कि कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जानी जरूरी है।  इसके अलावा नई शिक्षा नीति की किताबें छात्रों को जल्द उपलब्ध कराए जाने, कक्षाओं का नियमित संचालन करने, परिचय पत्रों की चेकिंग के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने और एनसीसी की ड्रिल के लिए ट्रैक बनाने की मांग भी एबीवीपी ने उठाई।  ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक सूरज रमोला, छात्र संघ उपाध्यक्ष गौरव सम्मल, रितिक साहू, कॉलेज इकाई अध्यक्ष निश्चय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल बिरखानी, ईशा बदलवाल जिला संगठन मंत्री अभाविप, गौरव कांडपाल नगर सहमंत्री, राकेश उप्रेती प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, रोहित कांडपाल, गुंजन बिष्ट, हर्षिता तिवारी, कंचन जोशी, विवेक, विनय, अक्षय लटवाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!