एमबी और महिला कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे परीक्षा नियंत्रक

हल्द्वानी(आरएनएस)। कुमाऊं विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने रविवार को एमबीपीजी और महिला डिग्री कॉलेज में चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षार्थियों द्वारा भरी गई ओएमआर शीट का अवलोकन किया। प्रत्येक जानकारी सही भरने को कहा। एमबीपीजी कॉलेज में रविवार को सुबह की पाली में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की रसायन विज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 556 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, सात गैरहाजिर रहे। इस बीच विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा निरीक्षण करने पहुंचे। कक्ष निरीक्षकों से वार्ता की और रविवार को अवकाश के दिन भी परीक्षा में सहयोग करने के लिए कॉलेज स्टाफ की सराहना की। शाम की पाली में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग की परीक्षा हुई। दोनों में 253 उपस्थित व पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने महिला डिग्री कॉलेज में भी परीक्षा का निरीक्षण किया। बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान के परीक्षार्थियों को उन्होंने ओएमआर शीट में अपनी सूचना सावधानी पूर्वक भरने को कहा। कॉलेज के परीक्षा प्रभारी प्रो. एके श्रीवास्तव ने छात्राओं को परीक्षा के दौरान आ रही समस्याओं के संबंध में परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया। प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने कहा कि महाविद्यालय में 30 मार्च से वार्षिक पद्धति के तहत व छह मई से एनईपी के तहत परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। यहां डॉ. फकीर सिंह, डॉ. रितुराज पंत, डॉ. कुलदीप रस्तोगी, प्रो. नरेंद्र कुमार, डॉ. दिनेश जोशी, बालम सिंह, मनोज कुमार, चंद्र शेखर आदि रहे।