मौसम रहेगा खराब, बारिश की आशंका

रुद्रपुर। जिले में आज यानि मंगलवार को बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम वैज्ञानिकों ने लगाया है। साथ ही जिलेभर में मौसम खराब रहेगा। मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले का अधिकतर तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में भारी बारिश होने के साथ ही पूरे दिन आसमान में घने बदल छाए रहेंगे। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तूफान आने की कोई संभावना नही है।