21/03/2024
मासूम की मौत पर भवन स्वामी पर कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। निर्माणाधीन मकान के पास खोदे गए गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत के मामले में कनखल पुलिस ने भवन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गणपति धाम फेस-तीन ब्लाक बी राजागार्डन निवासी सागर कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहता है। आरोप लगाया कि मोहित चौधरी उसके घर के आसपास मकान का निर्माण कर बेचने का कार्य करता है। बताया कि मोहित चौधरी उसके घर से पचास मीटर दूर आजकल एक मकान का निर्माण करा रहा है। इसी के पास करीब 13 फीट गहरा गड्ढा खोदा हुआ है। आरोप लगाया कि गहरे गड्ढे की न तो बाउंड्री कराई गई और न ही उसे ढका गया। मौके पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती भी नहीं की गई है।