23/03/2025
मान्यता के कागज न दिखाने पर 2 मदरसे किए सील

रुड़की(आरएनएस)। शासन के निर्देश पर तहशील प्रशासन इस समय सभी मदरसों के वैधानिक दस्तावेजों की जांच कर रहा है। लक्सर में तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में जांच टीम बनी है। टीम ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों में जाकर दस से अधिक मदरसों का निरीक्षण किया। इस दौरान मखियाली कलां और मखियाली खुर्द में संचालित किए जा रहे मदरसों के संचालक टीम को मान्यता से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस पर तहसीलदार ने 24 घंटे में दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में मदरसा संचालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं। इसलिए दोनों मदरसे सील कर दिए गए हैं। बताया कि इनकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है।