Site icon RNS INDIA NEWS

भाजपा राज में सभी वर्गों का हो रहा विकास: अग्रवाल

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि तेजी से हो रहे विकास कार्यों की बदौलत ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र अब नगर जैसे बन गए हैं। उनके लिए जनता सर्वोपरि है। भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रही है। शनिवार को गुमानीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। कहा कि उनसे पूर्व रहे जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की कभी सुध नहीं ली। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता था। मगर, पिछले साढ़े 16 वर्षों में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण हुआ। यही कारण है कि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र अब नगर के क्षेत्रों की भांति ही नजर आते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते है, उन्हीं से प्रेरित होकर धामी सरकार भी इसी भावना से प्रदेश और विधायक अपने क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। कोई भी वर्ग विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने गुमानीवाला में शहीद हमीर पोखरियाल के घर के समीप भट्टोवाला रोड, नंदा देवी कॉलोनी तथा कुंजापुरी कॉलोनी में 100 स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, प्रधान दीपिका व्यास, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, सन्दीप कुड़ियाल, जयेंद्र पोखरियाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा आदि रहे।


Exit mobile version