युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव से जूझने की आशंका

अल्मोड़ा। नगर के धारकीतूनी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गंगरकोट सुयालबाड़ी का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार सूरज नगर में किराए पर रह रहा था। एनडीटीडी चौकी प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले तक युवक के साथ असम की रहने वाली एक महिला भी रहती थी, जो बाद में उसे छोड़कर चली गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद से युवक मानसिक तनाव में रहने लगा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू कर दी। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!