15/06/2022
मनसा देवी मंदिर परिसर में महिला के गले से चेन झपटी

हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर परिसर में तेलंगाना की महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन झपट ली गई। शहर कोतवाली पुलिस ने मनसा देवी मंदिर कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए राघवेंद्र निवासी दिव्य हाइट्स चंपापेट हैदराबाद तेलंगाना ने बताया कि वह चारधाम यात्रा पर आई थीं। चारधाम यात्रा पर जाने से पहले वह मनसा देवी के दर्शन करने के लिए गई थी, इसी दौरान उसके गले से सोने की चेन झपट ली गई। कुछ देर बाद उसे इस बात का पता चला। चारधाम यात्रा से वापस लौटकर पीड़िता ने शहर कोतवाली पहुंचकर पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। घटना 30 मई की है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक कर रहे हैं।