मनसा देवी के पास चार जेबकतरे गिरफ्तार

हरिद्वार। मनसा देवी की सीढ़ियों के पास यात्रियों की जेब काटने की योजना बनाते हुए चार जेबकतरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि एसआई लक्ष्मी मनोला रविवार को गश्त कर रही थीं। इस दौरान मनसा देवी मंदिर के पास यात्रियों की जेब काटने की योजना बना रहे चार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम वरुण कल्याण निवासी बिल्केश्वर रोड वाल्मीकि बस्ती मेला अस्पताल के सामने, सूरज निवासी मुड्डनपुर थाना मंडावली जिला बिजनौर यूपी हाल किरायेदार गुप्ता की बिल्डिंग ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर, तुलसीदास निवासी गांव तीलीचकला थाना सोरकमार जिला सहरसा बिहार हाल बिरला घाट व सन्नी कुमार निवासी बजीरगंज थाना बिसौली जिला बदायू यूपी बताया। तलाशी के दौरान चारों के पास से तेज धार वाले पेपर कटर बरामद हुए। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!