मांगों को लेकर कनिष्ठ अभियंताओं की आक्रोश रैली आज

देहरादून। कनिष्ठ अभियंता संविदा उत्तराखंड समिति लोक निर्माण विभाग की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 14 वें दिन भी जारी रही। अभियंता मांगों को लेकर एकता विहार स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को परेड ग्राउंड से लेकर सचिवालय तक आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष सूरज डोभाल ने बताया कि जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करती। तब तक संघर्ष जारी रहेगा।


Exit mobile version