Site icon RNS INDIA NEWS

मनमर्जी का किराया वसूलने की शिकायत

विकासनगर। जौनसार के पर्वतीय मार्गों पर चलने वाले छोटे यात्री वाहनों पर मनमर्जी का किराया वसूलने की स्थानीय लोगों ने शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि वाहनों पर रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की जा रही है। आरोप लगाया कि परिवहन विभाग भी मनमाने किराए के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। स्थानीय ग्रामीण मोहन सिंह, कृपाल सिंह, माया राम, सूरत तोमर, नरेश राय, सुल्तान सिंह, आलम पंवार, दिनेश चौहान ने बताया कि कोविड काल में वाहनों में पचास प्रतिशत सवारी ले जाने का नियम लागू हुआ था, जिसके चलते किराए में वृद्धि की गई थी। अब वाहन पूरी क्षमता के अनुसार सवारियां बैठा रही हैं, लेकिन अभी भी कोविड काल के दौरान बढ़ा हुआ किराया ही लिया जा रहा है। बताया कि विकासनगर से कालसी तक के आठ किमी की दूरी पर तीस रुपये, साहिया से विकासनगर 28 किमी की दूरी पर 80 रुपये प्रति सवारी किराया वसूला जा रहा है। साहिया से कालसी की दूरी 19 किमी के सफर का किराया 60 रुपये और साहिया से चकराता 23 किमी की दूरी पर 80 रुपये प्रति सवारी किराया वसूला जा रहा है। बताया कि परिवहन विभाग से भी मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत की गई लेकिन वाहन चालकों की मनमानी पर परिवहन विभाग भी चुप्पी साधे हुए है। परिवहन कर अधिकारी एसके निरंजन ने बताया कि मानक से अधिक किराया वसूलने वाले वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version