मंडी परिसर के पीछे मिला युवक का शव

रुद्रपुर। मंडी परिसर के पीछे एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को ग्रामीणों ने मंडी परिसर के पीछे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। शव की शिनाख्त पीलीभीत के गोहनिया चौराहे निवासी राजू (40) पुत्र मंगली प्रसाद के रूप में उसकी मामी नत्थू देवी ने की। मृतक की बहन मीना ने बताया कि उसका भाई दस दिन पहले घर से निकला था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी। बहन ने बताया कि ट्रेन से अक्सर खटीमा आया करता था। मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था। उप निरीक्षक होशियार सिंह ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Share this page as it is...!!!!