मंडी कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो डंपर चालकों को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। मंडी कर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी दोनों डंपर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। मंडी कर्मी के भाई की तहरीर पर रविवार की देर रात पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मंडी कर्मी की मौत सिर की हड्डी टूटने और लीवर फटने से होने की पुष्टि हुयी। पुलिस को सौंपी तहरीर में नरेंद्र सिंह थापा निवासी कुमाऊं कालोनी कचनालगाजी काशीपुर ने बताया कि उनका छोटा भाई कैलाश थापा (35) कृषि उत्पादन मंडी समिति टनकपुर में कार्यरत था, लेकिन उसका निवास खटीमा स्थित मंडी समिति परिसर में है। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे कैलाश खटीमा मंडी समिति के चेकपोस्ट पर बैठा हुआ था। जहां उसकी मंडी समिति के गेस्ट हाउस में कमरा लेने आए दो अज्ञात व्यक्तियों से बातचीत के दौरान कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि इस घटना के चश्मदीद गवाह मंडी समिति में रात्रि ड्यूटी पर तैनात गार्ड महेश बोरा ने बताया कि घटना को चम्पावत के मुडियाना निवासी अनिल कुमार और बनबसा के गोला गोट चंदनी निवासी निर्मल सिंह कुंवर ने अंजाम दिया है। चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।