मनचले की धुनाई कर पुलिस को सौंपा
युवती से छेड़छाड़ करने पर लोगों ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। शोर-शराबा होने पर अन्य लोग भी मौके पर आ गए। परिजनों ने मनचले को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। मामला दो गुटों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने दोनों गुटों को शांति बनाए रखने की बात कही है। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती घर के बाहर खड़ी थी। इस बीच एक युवक वहां से गुजरा। युवक ने युवती को गली में अकेला खड़ा देख छेड़छाड़ कर दी। युवती ने शोर मचा कर परिजनों को मौके पर बुला लिया। छेड़छाड़ से गुस्साए परिजनों ने मनचले को पकडऩा चाहा तो उसने दौड़ लगा दी। शोर-शराबा सुनकर अन्य लोग भी मौके पर आ धमके। परिजन और लोगों ने मनचले को कुछ ही दूरी पर दौड़ कर पकड़ लिया। लोगों ने मनचले की जमकर धुनाई की। जिसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी भी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का ही निवासी है। मामला दो गुटों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने दोनों गुटों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि युवती के परिजनों के अनुसार युवक ने छेड़छाड़ की है। उपचार के लिए आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।