मामूली बात को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला

रुड़की। शहर के एक गांव में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष के सदस्य को गंभीर चोटें लगी, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस ने गांव पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की है। तहरीर पर पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। दोनों पक्षों की गतिविधियों पर पुलिस ने नजर रखनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मोहतरिम गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ले जा रहा था। इस बीच रास्ते में नसीम के मकान के सामने बुग्गी खड़ी होने पर मामला कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गया था। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।


शेयर करें