मलबा आने से 10 घंटे बंद रहा कालसी चकराता हाईवे
विकासनगर। जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग पर जजरेट के पास मलबा आ गया। इससे मार्ग दस घंटे तक यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहा। मार्ग बंद रहने के कारण घंटों तक लोगों को सड़क पर खुले आसमान के नीचे मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। वहीं, क्षेत्र के 16 अन्य मोटर मार्गों पर भी मलबा आने के कारण मार्गों पर चौदह घंटों तक यातायात बाधित रहा। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को सड़क समय पर न खुलने के कारण वापस अपने घरों को बैरंग लौटना पड़ा। इस वर्ष अब तक मानसून के दौरान जौनसार बावर क्षेत्र में औसत बारिश ही हुई है। लेकिन पहाड़ियां लगातार दरक रही हैं। जौनसार बावर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को यातायात से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट की पहाड़ी फिर से दरकने के चलते मलबा शनिवार रात को ग्यारह बजे सड़क पर आ गया। मलबा आने से मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। सुबह तीन बजे से ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी नगदी फसलों को विकासनगर औँर देहरादून मंडी को भेजने के लिए मार्ग पर आ गये। लेकिन मार्ग बंद रहने के कारण उन्हें छह से सात घंटे तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इससे ग्रामीण काश्तकार अपनी नगदी फसलों को समय पर मंडी तक नहीं पहुंचा पाये और औने पौने दामों पर उन्हें बाजार में ही बेचना पड़ा। इससे काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ। करीब नौ बजे मार्ग खुला। जिसके बाद कालसी चकराता मोटर मार्ग पर दस घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पायी। वहीं क्षेत्र के 16 अन्य मार्ग भी मलबा आने के कारण बंद रहे। ये मार्ग रात को ग्यारह बजे से एक बजे बंद हुए और दोपहर दो बजे बाद ही इन पर आवाजाही शुरू हो पायी। बंद पड़े मार्गों लांघा-बिन्हार- मटोगी, हइया -अलसी, साहिया- पंजिटिलानी, काहा-नेहरा-पुनाह, महासू देवता- थैना, शहीद सुरेश तोमर-गास्की गाड, बिजऊ-क्वैथा, नाडा मोटर मार्ग, डांगुठा-मटियावा, लेल्टा, गडौल-सकरौल, डिमीच, कुनैन, सैंसा-पनेसा, सोडा सकरौली-अखंडवाली- मिलिंग मोटर मार्ग शामिल रहे। इन मार्गों पर मलबा हटाने में काफी समय लगा। दो बजे बाद मोटर मार्ग खुल पाये। जिसके बाद यातायात शुरू हो पाया। लोनिवि के अवर अभियंता पंकज बडोनी ने बताया कि दोपहर तक सभी मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया है।वहीं, भारी बारिश के चलते देर रात को चकराता लाखामण्डल मोटर मार्ग, खारसी मोटर मार्ग, कोटी कनासर रजाणु से बिनसोंन होते हुए पिंगुवा तक मोटर मार्ग, राठा जाखणी गुठाड़ मोटर मार्ग, रोहटा खड्ड से अटाल मोटर मार्ग मलबा आने से यातायात के लिए बंद रहे। लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता एम एस बेडवाल ने बताया कि सभी मार्ग खोलने को जेसीबी लगाई गई है।