माकपा 15 नवंबर को जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)।  माकपा एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध करेगी। यह निर्णय पार्टी की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में 15 नवंबर को राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि माकपा देशभर में भाजपा के कुशासन, साम्प्रदायिक तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पिछले 15 अक्टूबर से अभियान चला रही है, जो आगामी 15 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान में एक राष्ट्र, एक राष्ट्र चुनाव, महिला उत्पीड़न, बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी का विरोध किया जा रहा है। बैठक में कामरेड गंगाधर नौटियाल, सुरेंद्र सिंह सजवाण, इन्दु नौडियाल, राजेन्द्र पुरोहित, महेन्द्र जखमोला, शिवप्रसाद देवली, नितिन मलेठा, लेखराज, अनन्त आकाश, माला गुरूंग, दमयन्ती नेगी, आरपी जखमोला, भगवान सिंह राणा, सतकुमार, शम्भूप्रसाद ममगाईं, हिमांशु चौहान, विजय भट्ट, हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।