मेक इन इंडिया पर फोकस, भारतीय सेना ने निकाले आपातकालीन खरीद प्रक्रिया के तहत टेंडर

नई दिल्ली (आरएनएस)। भारतीय सेना ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से आपातकालीन महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियां खरीदने के लिए टेंडर निकाले हैं। सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने ट्वीट के जरिए बताया कि, बंदूकें, मिसाइल, ड्रोन, काउंटर-ड्रोन, लोइटर मूनिशन, संचार और ऑप्टिकल सिस्टम के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित किए हैं। सेना ने विशेषज्ञ वाहनों, इंजीनियरिंग उपकरणों और वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों के लिए भी टेंडर निकाले हैं।
भारतीय सेना ने भविष्य में युद्ध लडऩे की अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, भारतीय सेना भारतीय रक्षा उद्योग को आपातकालीन खरीद के लिए महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की पेशकश करने के लिए आमंत्रित करने की घोषणा की। भारतीय सेना ने बताया कि प्रक्रिया सीमित समय सीमा पर आधारित होगी। अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के एक साल के भीतर ही भारतीय उद्योगों को उपकरण डिलीवर करने होंगे।
सेना के अधिकारी ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, प्रक्रिया के तहत भारतीय उद्योगों के लिए खरीद खिडक़ी 6 महीने के लिए खुली होगी और अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के एक साल के भीतर ही भारतीय उद्योगों को उपकरण डिलीवर करने होंगे। भारतीय सेना ने यह भी बताया कि खरीद की पूरी प्रकिया खुले टेंडर पूछताछ पर ही आधारित होगी।

error: Share this page as it is...!!!!