12/03/2022
मकान पर कब्जे को लेकर चाचा चाची को पीटा
रुड़की। मकान पर कब्जे को लेकर भतीजों ने चाचा और चाची की पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में चार भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को मुर्तजा निवासी रहीमपुर ने बताया कि मकान को लेकर विवाद चला आ रहा है। तीन दिन पूर्व दोपहर के वक्त भतीजे धारदार हथियार और लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस गए और दंपति को जमकर पीटा। आतंकित कर दंपति को घर से बाहर निकाल दिया और मकान पर कब्जा कर लिया। जिन लोगों ने भी विरोध किया उनसे अभद्रता कर धमकाया गया। घायल अवस्था में दंपति मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचे। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि सलमान, फरीद, बिलाल और अफजल निवासी रहीमपुर के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।