Site icon RNS INDIA NEWS

मकान में लगी आग, अनहोनी टली

विकासनगर। त्यूणी बाजार में रायगी मोटर मार्ग पर शॉट सर्किट होने से लकड़ी से बने मकान में आग लग गयी। देखते ही देखते मकान धू-धूकर जलने लगा, लेकिन पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई। आग को समय पर न बुझाया जाता तो पूरा त्यूणी बाजार आग की भेंट चढ़ सकता था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रायगी मोटर मार्ग पर अचानक एक लकड़ी के मकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने त्यूणी पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम को दी। संकरी गली स्थित मकान में लगी आग को देखकर दमकल कर्मी हैरत में पड़ गए। वजह जल रहे मकान के पीछे कच्चे मकानों की नेपालियों की घनी बस्ती थी। जिससे सटा त्यूणी बाजार है, जिसमें आग फैलने पर बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन दमकल विभाग व पुलिस की टीम ने मकान की पिछली दीवार को तोड़कर किसी तरह से मकान के नजदीक पहुंची और कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। जिस मकान में आग लगी उसमें किराये पर बलराज ठाकुार व जयसिंह ठाकुर के अलावा दो तीन अन्य परिवार रहते हैं। राजस्व विभाग के अनुसार मकान में आग लगने से घर के अंदर रखे बिस्तर, बर्तन, कपड़े आदि आग में राख हो जाने से करीब पचास हजार रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है। आग पर समय से काबू पा लिए जाने से बड़ा नुकसान व जनहानि होने से बचा लिया गया है। आग पर काबू पानी के बाद पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने लकड़ी के बने मकानों में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया कि अग्निशमन उपकरण अपने घरों में रखें, जिससे आपातकाल में राहत बचाव किया जा सके।


Exit mobile version