मकान का ताला तोडक़र स्कूटी और जिम का सामान चोरी

रुडकी। बंद मकान का ताला तोडक़र स्कूटी और जिम का सामान चोरी कर लिया गया। पीडि़त की तहरीर पर शक के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सिविल लाइंस कोतवाली को नितिन खन्ना निवासी सोलानी एंक्लेव आदर्श नगर ने तहरीर देकर बताया कि उनका एक मकान प्रेम कुंज में है। 26 फरवरी को मकान का ताला तोडक़र कसरत करने का सामान और स्कूटी चोरी कर ली गई। चोरी की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों से मामले की जानकारी जुटाई गई। परिचित ने बताया कि प्रेम कुंज निवासी एक युवक के पास स्कूटी देखी गई है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि अमित निवासी प्रेम कुंज के खिलाफ मकान का ताला तोडक़र स्कूटी और जिम का सामान चोरी करने के आरोप में शक के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।