माजरा, शिमला बाईपास, टर्नर रोड में पेयजल सप्लाई ठप

देहरादून(आरएनएस)। जल संस्थान के पित्थूवाला डिवीजन से जुड़े शिमला बाईपास, टर्नर रोड, माजरा में तीन दिन से पानी का संकट गहरा गया है। स्थानीय लोग अपनी शिकायत लेकर जल संस्थान अधिकारियों के पास जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों के न मिलने पर उन्हें हाथ लौटना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी संजय अवस्थी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इलाके में जल संकट हो रहा है। जल संस्थान कार्यालय में फोन करो तो कोई फोन रिसीव नहीं करता। कार्यलय में शिकायत लेकर जाओ तो अधिकारी नहीं मिलते। उन्होंने बताया कि कुछ समय से पानी के प्रेशर में कमी आ गई थी। तीन रोज पहले पानी आना बिल्कुल बंद हो गया। इसके बाद पहले दिन अधिकारी से बात हुई उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन इसके बाद न पानी आया न ही अधिकारी फोन रिसीव कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टर्नर रोड, क्लेमनटाउन में जगह जगह लीकेज की भरमार नजर आती है। इसी वजह से घरों में पानी नहीं आ रहा। जल संस्थान ईई पित्थूवाला सतीश नौटियाल ने बताया कि टर्नर रोड में लीकेज का समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा शक्ति विहार ओवरहेड टैंक की टेस्टिंग व सफाई की वजह से माजरा, मूलचंद एनक्लेव, शिमला बाईपास इलाके में जो पेयजल संकट था वह अब काम पूरा होने के बाद ठीक होने की उम्मीद है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!