मजदूरों के परिवारों ने डीएम आवास के बाहर की भूख हड़ताल

रुद्रपुर(आरएनएस)।  राष्ट्रीय लोक अदालत के आदेश को लागू कराने की मांग को लेकर इंटेरार कंपनी सिडकुल पंतनगर और किच्छा के मजदूरों के परिवारों की महिलाओं ने इंटरार्क मजदूर संगठन के बैनर तले आंबेडकर पार्क रुद्रपुर से डीएम आवास तक पदयात्रा निकाली गई। इसके बाद डीएम आवास के बाहर सामुहिक रूप से एक दिवसीय भूख हड़ताल की। रविवार को मजदूरों ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत ने 11 फरावरी 2023 में जिला प्रशासन की मध्यस्थता में संपन्न हुए त्रिपक्षीय समझौते में कहा गया था कि 15 दिसंबर 2022 को हुए 64 निलंबित मजदूरों में से 34 मजदूरों की घरेलू जांच कराने के आदेश दिया थे। जांच के दौरान और पश्चात नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जाएगा। आरोप था कि कंपनी प्रबंधन ने 34 मजदूरों में से 11 मजदूरों की एकतरफा घरेलू जांच कार्रवाई करके उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वहीं शेष मजदूरों की अब तक भी मूल नियोजक कंपनी में कार्यबहाली नहीं की गई है। 34 मजदूरों को इस बार बोनस भी नहीं दिया गया है। जोकि राष्ट्रीय लोक अदालत के आदेश की घोर अवमानना है। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत ने एसे ही 12 अन्य दूसरे मामलों में भी इसी तरह के 12 आदेश पारित किए थे। आरोप था कि 9 माह से भी अधिक समय बीतने के बाद भी कंपनी प्रबंधन आदेशों को लागू नहीं कर रही है। साथ ही जिला प्रशासन उन्हें लागू नहीं कराया रहा है। इस दौरान इंटरार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह, महामंत्री सौरभ कुमार, इंटरार्क मजदूर संगठन किच्छा के अध्यक्ष हृदेश कुमार, महामंत्री पान मुहम्मद, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, ठेका कल्याण समिति पंतनगर के अभिलाख सिंह, टीवीएस लुकास के हरिश अधिकारी, श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मजदूर सहयोग केन्द्र के विजय सिंह, समता सैनिक दल के गोपाल जी, परिवर्तन कामी छात्र संगठन के चंदन, जोशना साहु आदि लोग मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!