कार खाई में गिरी, 01 की मौत

पौड़ी(आरएनएस)।  बीरोंखाल ब्लाक के मैठाणा सावली से सिरोली बारात वापस लेकर आ रही एक एक कार गुड़िडा के समीप खाई में गिर गई। जिसमें एक की मौत व 4 घायल हो गए। घटना शनिवार देर रात की है। हादसे के बाद परिवार और गांव में शौक का बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीण और पड़िंडा चौकी पुलिस द्वारा घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया। हादसे में घायल दो सगे भाईयों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें 108 आपातकालीन सेवा की मदद से रामनगर के लिए रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी सयुद बहार ने बताया कि हादसे में सांवली निवासी अंकित, आकाश, प्रकाश और सुजल बिष्ट घायल हो गए। जबकि सांवली निवासी लक्की की हायर सेंटर ले जाते समय मरचूला के समीप मौत हो गई। आकाश का रामनगर में इलाज चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version