मेंटेनेंस का काम कर रहे कर्मचारियों से टकराई ट्रेन, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

बीजिंग। चीन के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में स्थित गांसु प्रांत में एक पैसेंजर ट्रेन रेलवे मेंटेनेंस कर्मियों से जा टकराई। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। ये हादसा जिनचांग शहर में सुबह 5.19 बजे हुआ। इस हादसे में नौ रेलवे कर्मियों की मौत हो गई। फिलहाल राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।
ट्रेन उरुमकी से हांग्जो जा रही थी, लेकिन सुबह 5.25 बजे ये जिनजांग शहर में रेलकर्मियों से जा टकराई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए मेडिकल और आपातकालीन टीमों को तैनात कर दिया गया है।
दूसरी ओर, इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, यदि कर्मचारी मेंटेनेंस का काम कर रहे थे, तो ट्रेन के ड्राइवर को इस बारे में मालूम होना चाहिए था। ऐसा हादसा कैसे हो गया।
00