महिलाओं पर तेजाब फेंकने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ केस

रुड़की(आरएनएस)।  कूड़े के विवाद को लेकर किशोरी व अन्य महिलाओं पर तेजाब फेंकने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं तेजाब पीड़ित किशोरी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कस्बे के मोहल्ला कटहेड़ा निवासी नौशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी 16 वर्षी पुत्री इल्मा अपने घर के बाहर से कूड़ा साफ कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने कूड़ा उनके घर के बाहर फेंकने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज कर रहे आरोपी का विरोध करने उसकी पत्नी शादमा, भाभी अनीशा, राजदा व फरहाना के पहुंचते ही आरोपी तैश में आकर अपने घर में रखी तेजाब ले आया। साथ ही उसने अपने दोनों पुत्रों को भी मौके पर बुला लिया। इससे पहले कि महिलाएं कुछ समझ पातीं आरोपियों ने उन पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब गिरने के बाद किशोरी इलमा व चार अन्य महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई। आसपास के लोगों ने झुलसी महिलाओं को मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां से किशोरी इल्मा को हायर सेंटर रेफर किया गया है। आसपास के लोगों के मौके पर एकत्रित होने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए युसूफ, अनस व आरिफ निवासी मोहल्ला कटहेड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।