बाल विकास और महिला सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं की दी जानकारी

अल्मोड़ा। अमन संस्था की ओर से दौलाघट क्षेत्र के गांवों में ​​बनाए गए महिला संगठनों की बैठकों में पोषण और बाल विकास की योजनाओं की जानकारी दी गई।
महिला संगठनों के साथ हुई अलग अलग बैठकों में शिशुओं, बच्चों और महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने का आह्वान भी किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता बिष्ट ने बाल विकास परियोजना के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे पोषण दिवस, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना का शतप्रतिशत लाभ मिले इसके लिए लाभार्थियों का सजग और जिम्मेदार रहना जरूरी है। यह बैठकें दौलाघट क्षेत्र के चौना, वडला, बजगल, रिखे और पनकोट में आयोजित की गईं। जिसमें गांव की अनेक महिलाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया। बैठकों में अमन की ओर से हिमानी, भारती पांडे, बबीता तड़ागी, शालिनी, रोशनी, भावना, निर्मला, प्रियंका बिष्ट आदि मौजूद रहे। संस्था की हिमानी ने बताया कि इन गांवों में प्रतिमाह महिला संगठन की बैठके होती है जिसमे हर बार नए विषय और मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाता है। इस बार का विषय महिला सशक्तिकरण की योजनाएं विषय रखा गया था।