महिला से मारपीट में पड़ोसी दंपति पर मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।   महिला से घर में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पड़ोसी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को भूमिया कॉलोनी सलेमपुर निवासी योगेश कुमार ने बताया कि पड़ोसियों से रंजिश है। आरोप है बीती 21 फरवरी को पड़ोसी घर आए और पत्नी कविता से पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर आए तो आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि अजय धीमन और बबीता धीमान के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।